Headlines

आयुष्मान कार्ड से कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं आप? यहां जानें

Spread the love

नई दिल्ली : आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। अगर आप भी पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं जिसका खर्च सरकार उठाती है।

क्या आप किसी सरकारी योजना से जुड़े हैं? अगर हां तो आपको योजना के अंतर्गत सब्सिडी, आर्थिक लाभ या किसी चीज का लाभ दिया जाता होगा? दरअसल, मौजूदा समय में कई तरह की ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिनमें किसी तरह का आर्थिक लाभ तो नहीं दिया जाता, लेकिन किसी अन्य तरह का लाभ देने का प्रावधान है। जैसे, आयुष्मान भारत योजना को ही ले लीजिए। इस योजना में किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी जाती, लेकिन लाभार्थी का पहले आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है और फिर इस कार्ड से कार्ड धारक मुफ्त इलाज करवा सकता है।

अगर आप भी पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ ले सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्ड धारक को कितने रुपये का कवर दिया जाता है यानी आयुष्मान कार्ड से कितने रूपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

पहले जान लें पात्रता के बारे में

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बनता बल्कि, जो लोग पात्र होते हैं सिर्फ उनका ही बनता है। जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं उनमें ये लोग शामिल हैं जो…
आदिवासी हैं या फिर निराश्रित हैं
जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं

अगर कोई व्यक्ति दिव्यांग है या उसके परिवार में ऐसा कोई व्यक्ति है
जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं
जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं आदि।

पात्र हैं तो इन तरीकों से बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड:-
अगर आप पात्र हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक और तरीका है और वो है योजना की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आवेदन करके आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है।

कितने रुपये का करवा सकते हैं मुफ्त इलाज
अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड बन चुका है या आप बनवा रहे हैं तो जान लें कि सरकार आपको 5 लाख रुपये का कवर देती है। इसका मतलब है कि आप 5 लाख रुपये का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। साथ ही ये भी जान लें कि आपको हर साल 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है।