कोरबा/कु डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा उपजेल कटघोरा में अधिनियमों के उचित प्रवर्तन राष्ट्रीय सुरक्षा प्रावधानों अंतर्गत प्रदत समान हित समान अधिकारों के यथोचित कार्यान्वयन भोजन सयन और अन्य नियमित दैनिक गतिविधिओं के दैनिक कार्यक्रम संपादन का आकस्मिक औचक निरीक्षण साक्षात्कार आयोजित कर अधिनियमों को कैदियों के मानव अधिकारों की बेहतर समझा को बढ़ावा देने और कैदियों के उचित और प्रभावी ढंग से इलाज के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल विकसित करने आवश्यक प्रदर्शन की आवश्यकता बताते हुए कानून के प्रावधानों अनुसार सहायक जेल अधिक्षक सीमा उरांव कटघोरा को निर्देशित किया साथ ही उपस्थित संयुक्त पैरालीगल वालेंटियर्स टीम को जेल में बंदीयो के मध्य विधिक सहायता एवं विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से विधिक जानकारी प्रदान करने निर्देशित करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किये जाने आदेश दिया ।

बताते चलें जिसमें विधिक सहायता,मामले की पैरवी हेतु अधिवक्ता की नियुक्ति,बंदीयो और साक्ष्यों की उपस्थिति बयान,पेशी तारीख में उपस्थित होने और विभिन्न विधिक गतिविधियों की जानकारी सहयोग सहायता संबंधित जानकारी प्रदान करना तथा विडियो कांफ्रेसींग की सुविधा,आदि का निरीक्षण किया।
सचिव महोदया ने हर एक बंदी की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए निराकरण करते हुए बंदियो को दिए जाने वाले भोजन और पाकसाला का भी निरिक्षण किया जो कि यह गतिविधि आगे भी सतत् जारी रहेगी।