पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। अब तक सामने आए रूझान के अनुसार किसी भी दल को बहुमत नहीं मिली है यानि ये तय है कि गठबंधन की सरकार बनेगी। ऐसे में गठबंधन की सरकार के लिए सहयोगी दलों का साथ होना बेहद जरूरी है। हालांकि शुरुआती रूझान के बाद ये खबर आ रही थी कि कांग्रेस ने जेडीयू और टीडीपी को अपने साथ मिलाने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम बनाने का भी ऑफर दिया है। इस बीच जेडीयू नेता ने ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू नेता खालिद अनवर से जब पूछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, तो इसके जवाब में उन्होने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर प्रधानमंत्री कौन होगा। उनके इस बयान के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि ‘नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है? नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं। वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पहले भी और आज भी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें। आज के परिणाम के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।’
आपको बता दें कि सुबह जब रुझानों में एनडीए कमजोर होती नजर आने लगी तभी से नीतीश कुमार के नाम की गूंज तेजी से सुनाई देने लगी। इंडिया गठबंधन के प्रवक्ताओं की तरफ से उनके लिए शॉफ्ट कार्नर दिखाया जाने लगा। खबर यहां तक आई कि शरद पवार ने उनसे बात की है और डिप्टी पीएम का ऑफर दिया है। हालांकि, एनसीपी सुप्रीमो ने खुद इन दावों को खारिज कर दिया।
अब तक सामने आए परिणाम के अनुसार भाजपा 49, कांग्रेस 21, जेडीयू 2, सपा 1, टीडीपी 1, शिवसेना 1 सीट जीत चुकी है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने अब तक 84 सीटों के परिणाम जारी कर दिए हैं।