सर्दियों में पहनें इस तरह से सूट, खूबसूरत लुक के साथ ठंड से होगा बचाव

Spread the love

नई दिल्ली : यदि सर्दी के मौसम के लिए सूट खरीदने का सोच रही हैं, तो यहां हम आपको इसके बारे में कुछ बताने जा रहे हैं, जिससे टिप्स लेकर आप अपने लिए सूट की खरीदारी कर सकती हैं।

सर्दियों का मौसम हर महिला और लड़की को काफी पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में स्टाइलिश कपड़े पहनने की जद्दोजहज उन्हें परेशान कर देती है। दरअसल, इस मौसम में वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट तक पहनने से पहले सोचना पड़ता है। कुछ भी नया कपड़ा खरीदने से पहले ये ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं ये कपड़े पहनकर सर्दी न लग जाए।

ऐसे में हम आपको सर्दी के हिसाब से कुछ सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप अपने लिए सूट बनवा सकती हैं। यदि आप हमारे बताए हुए सूट अपने लिए तैयार कराएंगी तो आप न सिर्फ सर्दी से बच जाएंगी, बल्कि आपका लुक भी काफी अलग और खूबसूरत लगेगा। तो चलिए बिना देर किए आपको भी सर्दियों के लिए सलवार सूट के विकल्प दिखाते हैं।

वेलवेट के सूट लगेंगे प्यारे

सर्दी के मौसम में आप अपने लिए वेलवेट के फैब्रिक का सूट तैयार करा सकती हैं। वेलवेट फैब्रिक का सूट गर्म रहता है। ये बहुत ही शानदार और रिच लुक देता है। सर्दी के मौसम में इस तरह के सूट को हैवी एम्ब्रॉयडरी या जरी वर्क से सजाया जा सकता है, जिससे यह और भी खास लगता है। इसे आप शादी-विवाह तक में कैरी कर सकती हैं।

वुलेन फैब्रिक का सूट

जिस तरह से सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाजार में जैकेट और स्वेटर मिलने लगते हैं, ठीक उसी तरह से इस सीजन में वुलेन फैब्रिक के सूट भी मिलते हैं। ऐसे में आप सर्दी के मौसम में अपने लिए वुलेन सूट बनवा सकती हैं। इसे पहनकर आपको गर्मी भी लगती रहेगी।

पश्मीना शॉल के साथ पहनें सूट

यदि आप अपने सूट लुक को और भी क्लासी बनाना चाहती हैं तो इसके साथ कश्मीर की मशहूर पश्मीना शॉल कैरी करें। इस तरह की शॉल पहनकर आपका लुक काफी क्लासी लगेगा। पश्मीना शॉल काफी हैवी होता है, इसे सूट के साथ आप अपने कंर्फट के हिसाब से कैरी कर सकती हैं।

शॉल के साथ पहनें सूट

यदि आपके पास पश्मीना शॉल नहीं है, तो साधारण शॉल या फिर स्टॉल तो अवश्य ही होगा। ऐसे में आप अपने शॉल को या तो सूट के साथ एक साइड कैरी करें, अन्यथा आप इसे कंधे पर अटैच करते हुए दोनों साइड से डाल सकती हैं।

यदि ज्यादा ठंड है तो ये करें

यदि आपको काफी ज्यादा ठंड लगती है तो आपको अपने आउटफिट में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इसके लिए कुर्ते के नीचे थर्मल पहनें ताकि आप गर्म रहें। आजकल बाजारों में डीपनेक वाले थर्मल आते हैं, जिसे आप सूट के अंदर भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा सलवार के साथ भी अंदर वुलेन पायजामी पहनें।