Headlines

टीवी स्टार ईशा मालवीय रायपुर में नाश्ते के स्वाद की हुई दीवानी…

Spread the love

रायपुर:– छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री और फैशन इन्फ्लुएंसर ईशा मालवीय शनिवार को राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सिंधी नाश्ता सेंटर ‘जो भाऊ दाल पकवान’ में खास नाश्ते का लुत्फ उठाया।

‘उड़ारियां’ सीरियल और ‘बिग बॉस 17’ से चर्चा में आईं ईशा मालवीय ने दाल पकवान का स्वाद चखने के बाद जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहाँ का स्वाद बेहद लाजवाब है और इस तरह का असली सिंधी नाश्ता कहीं और मिलना मुश्किल है।

ग्लैमरस लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली ईशा का यह सादगी भरा अंदाज देख कर वहाँ मौजूद लोग भी बेहद उत्साहित नजर आए। कई फैन्स ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने का मौका भी पाया।

रायपुर के खाने की तारीफ कर ईशा ने यह भी संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी न केवल अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए मशहूर है बल्कि यहाँ के व्यंजन भी देशभर में अपनी पहचान बना रहे हैं।