रायपुर :–राजधानी रायपुर में आबकारी उपयुक्त राजेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। चाहे अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई हो या विभागीय अनुशासन—हर स्तर पर बदलाव की एक स्पष्ट लहर दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि पूरी व्यवस्था अब CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निर्देशों के अनुरूप संचालित हो रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही में बड़ा सुधार आया है।
राजेश शर्मा ने कहा कि “हम प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार कार्य करते हैं। सरकार की जो नीति है, हम उसी नीति के आधार पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में CSMCL के अनुसार दुकानों का संचालन किया जा रहा है और उसी के अनुसार पारदर्शिता से काम हो रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि विभाग सरकार के हित में पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है। यदि किसी दुकान या बिक्री केंद्र में कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उसके लिए एक सक्रिय टोल फ्री नंबर, वीडियो या व्हाट्सएप शिकायत तंत्र भी मौजूद है। “जैसे ही कोई शिकायत प्राप्त होती है, हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच करती है और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।”
शासन और आमजन में भरोसे का माहौल
राजेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों से लेकर नागरिकों तक में भरोसे का वातावरण बन रहा है। विभागीय कर्मचारी अब ज्यादा अनुशासित और जवाबदेह हो गए हैं। वहीं, आम जनता भी अब खुलकर शिकायतें दर्ज करा रही है, जिसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
माफियाओं में हड़कंप, विभागीय कार्य संस्कृति में बदलाव
शर्मा के सख्त तेवरों से अवैध कारोबारियों में खौफ है। कई जगहों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई है, जिससे माफियाओं की कमर टूटती नजर आ रही है। वहीं, विभाग के भीतर कार्य संस्कृति में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।