नई दिल्ली:–आज का दिन मंगलवार है जो भगवान हनुमान जी और माता दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित होता है। मंगलवार के दिन अगर आप किसी नए कार्य की शुरूआत या मांगलिक कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो दैनिक राशिफल जानना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और नौ नक्षत्रों के बारे में बताया गया है।
मेष-
सामाजिक कार्यो में प्रतिष्ठा बढे़गी, धार्मिक यात्रा का योग है, परिश्रम प्रयास करने से यथेष्ठ सफलता मिलेगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी।
वृषभ-
करियर में सफलता के लिये सही समय आ गया है, पारिवारिक मामलों में सफलता मिलेगी, व्यवसायिक मामलों में सहयोग रहेगा।
मिथुन-
वाहन चलाते समय सावधानी रखें, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, दूसरों पर अधिक भरोसा न करें, संयम से काम लेना हितकर रहेगा।
कर्क-
मित्रता काम आयेगी, शुभ कार्यो में खर्च होगा, इच्छानुसार कार्य बनेगा, आय से अधिक धन खर्च होने का योग है।
सिंह-
कामकाज में उतार चढ़ाव रहेगा, परिश्रम की अधिकता रहेगी, अतिथि आगमन का योग है, निजी कार्यो की रूपरेखा बनेगीं।
कन्या-
झगड़ों से परेशान होकर काम छोड़ने का मन बनेगा, धैर्य से काम लें, उच्च वर्गीय प्रतिष्ठितजनों से मेलजोल बढे़गा, मित्र वर्ग आपकी मदद करेंगे।
तुला-
स्वास्थ्य सुधरेगा, धार्मिक रूचि बढे़गी, राजनेताओं से संपर्क बढे़गा, परिश्रम का लाभ मिलेगा, सावधानी पूर्वक कार्य करना हितकर रहेगा।
वृश्चिक-
निर्माण कार्य में प्रगति होगी, दिनचर्या नियमित रहेगी, दूर गये मित्र के सम्बन्ध में सुखद समाचार प्राप्त होगा, मनोंवाछित सफलता प्राप्त रहेगी।
धनु-
भौतिक सुखों में वृद्धि होगी, लाभ में संतोष रहेगा, रोगी की चिन्ता रहेगी, व्यापारिक स्थिति को देखकर निर्णय करें
मकर-
साहस में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, मित्रों एवं कुटुम्बियों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी, पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी।
कुम्भ-
मामूली बात पर मित्रों से कहासुनी हो सकती हे, परिश्रम प्रयास अधिक करना होगा, गुमी वस्तु मिलेगी, फिजूल खर्च रोकने का प्रयास होगा।
मीन-
शत्रुओं की पराजय होगी, आय में वृद्धि होगी, समयानुकूल उत्तम भोजन मिलेगा, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, प्रियजनों से मेलजोल बढ़ेगा।
आज जन्म लिये बालक का फल
आज जन्म लिया बालक शांतिप्रिय, सौम्य, धैर्यवान तथा मिलनसार होगा, किसी तकनीकी विद्या का ज्ञाता होगा, कार्य करने की क्षमता अच्छी रहेगी, धार्मिक होते हुये पूजा पाठ में रूचि कम रहेगी, पिता का भक्त होगा।
जानिए व्यापार का भविष्य
ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमीं को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से जौ, चना, अरहर, मॅूग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, मक्का, हल्दी, अरंडी, आदि में तिल, तेल, में तेजी होगी, जिस वस्तु में आज के बने भाव टूटें, उसी में मंदी की चाल चलेगी। भाग्यांक 6282 है।