Headlines

दो मुंहे बालों से राहत दिलाने का काम करती हैं ये चीजें, आसान है इनके इस्तेमाल का तरीका

Spread the love

नई दिल्ली : बदलते मौसम की वजह से लोगों को त्वचा संबंधी परेशानियां काफी ज्यादा होती हैं। इसके लिए वो बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे राहत भी मिलती है। त्वचा का ध्यान रखते-रखते अक्सर लोग अपने बालों का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जबकि बदलता मौसम बालों पर भी गहरा असर डालता है। इस मौसम में बालों का झड़ना और बालों का रूखापन तो जैसे बेहद ही आम बात है।

बालों के रूखेपन की वजह से ही बाल नीचे से दोमुंहे होने लगते हैं, जिसकी वजह से इनकी ग्रोथ रुक जाती है। अगर आप भी दोमुंहे बालों से परेशान हैं तो यहां हम आपको इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, ताकि आप इस परेशानी से बिना पैसे खर्च किए राहत पा सकें। आप बस कुछ चीजों के इस्तेमाल से इस परेशानी से राहत पा सकते हैं। आइए आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं।

नारियल तेल

अगर आपके बाल नीचे से दोमुंहे हो गए हैं तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और नमी को लॉक करने में मदद करता है। इससे दोमुंहे बाल कम होते हैं और इनका रूखेपन में भी कमी आती है। इसे आप बाल धोने से पहले जड़ों से लेकर बालों के छोर तक पर अच्छी तरह से लगा सकते हैं।

अंडे का मास्क

अगर आपको अंडे के इस्तेमाल से किसी तरह से कोई आपत्ति नहीं है तो एक अंडे को फेंटें और उसमें जैतून का तेल और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं। हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को 30 मिनट बाद धो लें। ये डैमेज बालों को सही करता है।

एलोवेरा जेल

अगर आपके घर में एलोवेरा जेल उपलब्ध है तो आप एलोवेरा जेल को बालों के सिरों पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद धो लें। एलोवेरा जेल दोमुंहे बालों से राहत दिलाता है।

शहद

स्किन केयर के साथ-साथ आप बालोंं की मरम्मत के लिए भी शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो बालों में नमी बनाए रखता है और उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इसके इस्तेमाल से दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है।

दही

दही एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को मुलायम बनाता है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस्तेमाल के लिए आपको बस दही को सीधे बालों में लगाकर 20-30 मिनट तक रखना है। कुछ देर के बाद बालों को फिर हल्के शैंपू से धो लेना है।