Headlines

पर्दों की इन डिजाइन से बढ़ जाएगी घर की रोनक, इस तरह से सजाएं कमरे

Spread the love

नई दिल्ली : खूबसूरत पर्दों के इस्तेमाल से फर्नीचर की शोभा भी बढ़ जाती है। आजकल बाजार में कई डिजाइनों के खूबसूरत परदे आसानी से मिल जाते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाए जा सकते हैं।

पर्दे घर की निजता को बनाए रखते हैं, साथ ही कमरों की साज-सज्जा को भी उभारने का काम करते हैं। कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइनों के परदों से आप भी अपने घर को सजा सकती हैं। पर्दे घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और कमरे में रंग, पैटर्न और टेक्सचर की छटा बिखेरते हैं। परदे बाहर से आने वाली गंदगी को घर में आने से भी रोकते हैं और कमरे में एकांत की भावना पैदा करते हैं। इसके साथ ही खूबसूरत पर्दों के इस्तेमाल से फर्नीचर की शोभा भी बढ़ जाती है। आजकल बाजार में कई डिजाइनों के खूबसूरत परदे आसानी से मिल जाते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाए जा सकते हैं।

पिंच प्लीटेड

इन पर्दों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये छोटी जगह को भी बड़ा दिखाने में मदद करते हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आजकल इस प्रकार के परदे लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

आइलेट लुक

रिंग वाले आइलेट पर्दे लगाने में आसान होते हैं और रॉड पर आसानी से फिसलते हैं। ये कमरे को क्लासी लुक देते हैं, साथ ही समान रूप से प्लीटेड लहरें बनाते हैं। इन पर्दों को बेडरूम और लिविंग रूम में लगाया जा सकता है तथा कमरे की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।

पारदर्शी पर्दे

ब्लॉक आउट पर्दों की अपेक्षा शीयर परदे आपके कमरे में अधिक रोशनी आने देते हैं। इन की पारदर्शिता रोमांटिक, नरम और हवादार माहौल बनाती है, जो लिविंग और बेड रूम के लिए जरूरी है। इनकी बनावट हल्की होती है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। इनकी खासियत यह है कि आप इनकी मदद से कमरे के अंदर बैठकर बाहर का नजारा देख सकती हैं।

ज्यामितीय पैटर्न

ज्यामितीय पैटर्न ऐसी डिजाइन होती है, जिसमें कई तरह के आकार होते हैं, जैसे कि वृत्त, वर्ग, त्रिभुज और अन्य नियमित आकृतियां, जो दोहरावदार और सममित तरीके से बनी होती हैं। ज्यामितीय डिजाइनों के पर्दे नीरस जगह में भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। ज्यामितीय पैटर्न के पर्दे सजावट में चार चांद जोड़ते हैं। आप कमरे को आधुनिक रूप देने के लिए ज्यामितीय पैटर्न के परदे लगा सकती हैं।

लेयर्ड डिजाइन

आप अपने घर को राज महल वाला लुक देना चाहती है तो घर में लेयर्ड परदे जरूर लगाएं। इससे आप घर को नया लुक देने में सफल रहेंगी। आप इनको अपने लिविंग एरिया में लगाएं, जिससे ये घर में आने वाले मेहमान का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। लेयर्ड पैटर्न के पर्दों को आप खिड़कियों पर भी लगा सकती हैं, जिससे घर को आकर्षक लुक मिलेगा।

वेव फोल्ड

वेव फोल्ड पर्दों को रिपल फोल्ड या एस फोल्ड के नाम से भी जाना जाता है। ये कमरे में आधुनिक रूप प्रदान करते हैं। ये लगातार तरंगों में लटकते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। ये एक ट्रैक पर आसानी से फिसलते हैं और अपनी सुव्यवस्थित डिजाइन के कारण खासे पसंद किए जाते हैं।

पेंसिल प्लीट

पेंसिल प्लीट पर्दों में कसी और पतली तह होती है, जो पेंसिलों की एक लाइन की तरह दिखती है। इस क्लासिक डिजाइन के पर्दों को आप किसी भी कमरे में लगा सकती हैं। खास बात यह कि आप इनको दोनों तरफ से लगा सकती हैं। इस तरह के पर्दे लगाने से कमरा बहुत सुंदर दिखाई देता है। इस डिजाइन के पर्दों को कमरों में लगाकर आप अपने घर को शानदार और यूनिक लुक दे सकती हैं।