Headlines

फिल्मों का सुपरविलेन नहीं रहा – कोटा श्रीनिवास राव का इतने साल की उम्र में निधन, एक युग का हुआ अंत…

Spread the love

नई दिल्ली:– दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मशहूर विलेन कोटा श्रीनिवास राव का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में हैदराबाद के फिल्मनगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है।

750 फिल्मों में निभाया हर रंग का किरदार
कोटा श्रीनिवास राव को ‘सुपरविलेन’ के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन वे महज खलनायक नहीं थे—वे अभिनय का चलता-फिरता पाठशाला थे।

1978 में फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से शुरुआत की।

तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में 750 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय।

राजनीति, व्यंग्य, अपराधी, नेता और गुस्सैल बाप जैसे रोल में भी खूब सराहे गए।

1990 के दशक में थे तेलुगु सिनेमा के सबसे भरोसेमंद चरित्र अभिनेता।

राजनीति में भी निभाया अहम किरदार
कोटा श्रीनिवास राव ने 1990 में बीजेपी जॉइन की थी।

1999 में विजयवाड़ा ईस्ट से विधायक चुने गए।

उनकी राजनीतिक सोच और स्पष्टवादिता के लिए वे पार्टी में भी खासे लोकप्रिय थे।

बैंक कर्मचारी से फिल्मों का ‘किंग’ बनने तक
बहुत कम लोग जानते हैं कि कोटा श्रीनिवास राव ने अपने करियर की शुरुआत एक बैंक कर्मचारी के तौर पर की थी। अभिनय उनका जुनून था, जो उन्हें रंगमंच से फिल्मों तक खींच लाया।

सिनेमा को दिया अमूल्य योगदान
उनका जाना सिनेमा के उस युग का अंत है जिसमें विलेन डराता ही नहीं था, बल्कि सोचने पर मजबूर करता था। साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने उनकी मौत पर शोक जताया है।

“कोटा सर जैसा कोई नहीं… उन्होंने अभिनय को एक स्तर ऊपर पहुंचाया” – कमल हासन