नई दिल्ली:– पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना के 20वीं किस्त की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहें देशभर के किसानों को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है.
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त जारी करेंगे.
आधार लिंकिंग: चेक करें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो. इसके लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
e-KYC: पीएम किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. यदि आपने यह नहीं कराई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in), मोबाइल ऐप या पास के किसी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं.
भू-सत्यापन: योजना के लाभ के लिए भूमि सत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) कराना भी जरूरी होता है. यदि आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आप किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए यह काम समय रहते जरूर कर लें.