नई दिल्ली : किसानों के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चलाती है जिनके जरिए उनकी मदद करने का प्रावधान है। कभी आर्थिक तौर पर तो कभी किसी सामान के जरिए तो कभी सब्सिडी या लोन आदि के जरिए किसानों की मदद की जाती है। इसी क्रम में अगर आप देखेंगे तो भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है। इस बीच सरकार की तरफ से 18वीं किस्त जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 5 अक्तूबर 2024 के दिन 18वीं किस्त जारी की जाएगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लाभ आपको मिलेगा या नहीं। तो आप इसे अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है…
योजना से जुड़े लाभार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस:-
स्टेप 1
आप अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपको 18वीं किस्त के अंतर्गत मिलने वाले 2 हजार रुपये मिलेंगे या नहीं, तो इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना होता है
स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
स्टेप 2
आप पोर्टल पर जाएंगे तो आपको यहां पर कई ऑप्शन दिखेंगे
आपको इसमें से ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, लेकिन अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता या आप भूल गए हैं तो ऐसे में आप ‘Know your registration no.’ पर क्लिक करके इसे जान सकते हैं
स्टेप 3
इसके बाद आपको ‘Enter Registraion No.’ वाली जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है
फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी उसकी जगह पर दर्ज करना है
अब आपको ‘गेट ओटीपी’ वाले बटन पर क्लिक करना है
स्टेप 4
फिर आप जैसे ही ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
इस आए हुए ओटीपी को भर दें
इसके बाद आपको ‘गेट डिटेल’ वाला बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है और फिर आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा जिससे आप जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल सकता है या नहीं।