कोरबा:– नगर पालिक निगम बीरगांव में स्वच्छता ही सेवा, एवं रजत जयंती के तहत 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय श्री मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण एवं नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी, स्वच्छता दीदी एवं सफाई सुपरवाइजर का प्रशस्ति पत्र, शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित सांरकृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्र-छात्राओं जो बंजारी गुरुकुल हाई स्कूल उरकुरा एवं आडवाणी अर्लीकॉन शा. उ. मा. विद्यालय बीरगांव के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में माननीय विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू जी नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी, आयुक्त महोदय श्री युगल किशोर उर्वशा जी, नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू जी, एमआईसी मेंबर श्री इकराम अहमद जी, पार्षद श्री बेदराम साहू जी के साथ निगम के कार्यपालन अभियंता श्री धन्नूलाल देवांगन, सहायक अभियंता श्री कृष्ण विजय सिंह , श्री केवल साहू, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण राजस्व निरीक्षक श्री द्वारिका साहू जिला समन्वयक श्री विकास कुमार जांगड़े के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता कर्मी और समस्त स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ने आम जन से अपील की कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है। जैसे हम अपने शरीर और मन को स्वच्छता के लिए रोज उपाय करते है वैसे ही अपने घर के आसपास सड़क और नाली की समुचित सफाई करके शहर को साफ रखने में अपना अपना दायित्व निभाएं। आम नागरिक जब स्वच्छता को आंदोलन की तरह जागरूक होकर करेगा तो शहर को साफ और सुंदर बनाने में कोई अड़चन ही नहीं रहेगी।
इस अवसर पर महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी ने बीरगांव की जनता की ओर से विश्वास दिलाया कि वर्ष 2024 के सर्वेक्षण में निकाय ने 243 पायदान का छलांग लगाकर पूरे भारत में 143 रैंकिंग हासिल किया है, इसे बरकरार रखते हुए इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और निकाय को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे।