Headlines

तो इसलिए द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल…

Spread the love

नई दिल्ली:– हॉरर फिल्मों के शौकीनों की फेवरेट फ्रेंचाइज़ी द कॉन्ज्यूरिंग एक बार फिर सिनेमाघरों में खौफ और रोमांच का माहौल बना रही है। इस सीरीज की आखिरी किस्त ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और आते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं।

फिल्म ने रिलीज के 15 दिन में ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 355 मिलियन डॉलर (करीब 3140 करोड़ रुपये) की तगड़ी कमाई कर डाली है। खास बात यह है कि फिल्म का बजट महज 55 मिलियन डॉलर (484 करोड़ रुपये) था, यानी लागत से छह गुना ज्यादा मुनाफा कमा लिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि कमाई का यह सिलसिला जारी है और फिल्म जल्द ही 500 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो सकती है।
दर्शकों की राय को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल बनी हुई है। कुछ फैंस का कहना है कि यह फिल्म पिछले पार्ट्स जितनी दमदार नहीं है, लेकिन हॉरर फिल्मों के औसत स्तर से कहीं बेहतर है। एक यूजर ने लिखा – “कल देखी, मजेदार थी… फ्रेंचाइज़ी की बेस्ट तो नहीं लेकिन अच्छी लगी।” वहीं दूसरे फैन का कहना था – “हैलोवीन सीज़न आ रहा है, ये फिल्म पक्का 500 मिलियन पार करेगी।”

दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनी है इसकी स्टारकास्ट। पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को डर और थ्रिल दोनों का मजा दिया है। फिल्म का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है, जिन्होंने कहानी को सस्पेंस और हॉरर के सही बैलेंस के साथ पेश किया है।

हॉरर लवर्स के लिए खास तोहफा

भले ही कुछ लोगों को यह मूवी फ्रेंचाइज़ी की बेस्ट न लगी हो, लेकिन ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ हॉरर जॉनर में एक बार फिर अपना दबदबा कायम करने में सफल रही है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितनी कमाई कर पाती है।