नई दिल्ली:– ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। अब भारत का समर्थन जर्मनी ने मजबूती से किया है। जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने साफ कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।
जर्मन के विदेश मंत्री ने खुलकर किया भारत का समर्थन
जर्मन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से स्तब्ध हैं और भारत को निश्चित रूप से आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। जर्मन विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि हम सीजफायर की बहुत सराहना करते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर भी मौजूद थे। विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मनी के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि जर्मनी ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समझा है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी और परस्पर विश्वास का संकेत है।
जयशंकर ने कहा कि मैं पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद जर्मनी आया था और मैंने विदेश मंत्री को उसके बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और परमाणु ब्लैकमेल के आगे भी नहीं झुकेगा। जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से भारत द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा और इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत जर्मनी की इस समझ को महत्व देता है कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है।
पहलगाम में हुई थी 26 नागरिकों की मौत
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके तहत भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर अटैक हुआ। लेकिन भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान झुकने को मजबूर हो गया।