Headlines

चकाचक बाहर, सड़ांध अंदर: सीबीडी बिल्डिंग की हालत पर उठे सवाल,,बेसमेंट में सीपेज और गंदगी, एनआरडीए से जवाब तलब…

Spread the love

रायपुर:–राजधानी रायपुर की बहुचर्चित सीबीडी बिल्डिंग, जिसे स्मार्ट सिटी की पहचान के रूप में प्रचारित किया गया था, अब अपनी आंतरिक स्थिति को लेकर सवालों के घेरे में है। बिल्डिंग के बेसमेंट में भयंकर सीपेज, गंदगी और बदबू ने वहां काम कर रहे लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर दी हैं।

बाहर चमक, अंदर सीलन
सीबीडी बिल्डिंग की बाहरी सुंदरता भले ही आकर्षक हो, लेकिन इसके बेसमेंट में नमी, पानी का रिसाव और खराब जल निकासी व्यवस्था ने इसकी वास्तविक स्थिति को उजागर कर दिया है। गाड़ी खड़ी करने वाले लोग बताते हैं कि दीवारों पर सीलन नजर आ रही है और बेसमेंट में लगातार पानी भरा रहता है। ऐसे में गाड़ियों को खड़ा करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। शिकायतों के बावजूद, अब तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

एनआरडीए का निरीक्षण और सख्त निर्देश
टीएनपी न्यूज़ द्वारा खबर के प्रकाशन के बाद, एनआरडीए के सीईओ ने तत्काल सीबीडी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरों को तुरंत दो से तीन दिन के भीतर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया और साथ ही सेक्टर 30 लैंडमार्क क्षेत्र में लाइट ना जलने और स्टैंडबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह पूरी स्थिति एनआरडीए के कार्यों पर सवाल उठाती है और प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे।