नई दिल्ली : आप सबसे पहले यानी एक दिन पहले ही एडवांस में न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां से संदेशों को डाउनलोड करके अपने प्रियजनों को 12 बजने से पहले ही भेज दें।
साल 2025 की शुरुआत होने में सिर्फ एक दिन बाकि है। आज 31 दिसंबर है, यानी साल 2024 के आखिरी महीने का आखिरी दिन। आज रात 12 बजते ही आपका पुराना कैलेंडर बदल जाएगा और नया कैलेंडर नए साल, नए महीने और नई तारीख के साथ नई उम्मीद और उमंग लेकर आएगा।
आने वाला साल बेहतर होगा, इस उम्मीद के साथ सभी को मंगलकामनाएं भेजें। अपनी शुभकामनाओं के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को बताएं कि आने वाला साल 2025 भी आप उनके साथ बिताना चाहते हैं। बीते हुए साल के बुरी यादों को पीछे छोड़कर नए साल में खुशनुमा यादें बनाने के लिए अपने करीबियों को प्रोत्साहित करें। यहां साल 2025 के लिए सुंदर संदेश दिए जा रहे हैं, जिसे अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।
वैसे तो 1 जनवरी कल है और सभी नए साल पर एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजेंगे। लेकिन आप सबसे पहले यानी एक दिन पहले ही एडवांस में न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां से संदेशों को डाउनलोड करके अपने प्रियजनों को 12 बजने से पहले ही भेज दें।
अलविदा इस पुराने साल को मेरे यारों,
आने वाले साल में ख्वाब नए देखेंगे।
नववर्ष की शुभकामनाएं
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
नई खुशियां लेकर आए नया साल
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी।
नववर्ष की शुभकामनाएं
अब मनाओ खुशियां और बांटो भी
जो ये नया साल आया है।
सही राह दिखाना उन भटके दोस्तों को
जिनकी आंखों में अब भी अंधकार छाया है।
नववर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year To My Happiness,
जिसके होने से मेरी पूरी जिंदगी Happy है।
नववर्ष की शुभकामनाएं