सरपंच-सचिव पर लगा बाजार नीलामी के नाम पर 50 लाख की हेराफेरी करने का आरोप

Spread the love

कबीरधाम । जिले के कुंडा ग्राम पंचायत में बाजार नीलामी के नाम पर 50 लाख रुपये का भ्रष्टाचारी करने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने सरपंच और सचिव के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर दंडाधिकारी से शिकायत की और दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले की जांच कराने की बात कही है और शिकायत सही पाने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. मामले का उजागर होते देख सरपंच ने शिकायतकर्ता शेख रहीम खान को धमकी देने लगा है.

दरअसल, कुंडा ग्राम पंचायत में वर्ष 2020 में हाट बाजार की नीलामी हुई थी ताकि इस पैसे से ग्राम पंचायत का विकास किया जा सके और निवासियों को सर्व सुविधा मिल सके. कुंडा ग्राम पंचायत के लोग आज भी विकास की राह टकटकी लगाए देख रहे हैं लेकिन भ्रष्ट सरपंच और सचिव के कारण कुंडा का विकास नहीं हो पाया है. सरपंच और सचिव के मिली भगत से लगभग चार सालों से हाट बाजार नीलामी के 50 लाख रुपये को पंचायत के खाते में जमा नहीं किया है और पूरे पैसे को सरपंच-सचिव ने मिलकर डकार गए.