रायपुर । आरंग में मॉब लिंचिंग मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए गठित SIT ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज बजरंग दल ने आज जेल भरो आंदोलन का आह्वाहन किया था. जिसके बाद बुधवार को प्रदेशभर से राजधानी पहुंचे साधु-संतों समेत करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर नारेबाजी और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
बता दें कि बजरंगी पहले फायर बिग्रेड चौक में एकत्र हुए फिर कोतवाली थाना की ओर कूच किया. इस आंदोलन के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने एहतियातन पहले से ही शहर के 4 ASP, 10 CSP, DSP और 15 से 20 थाना प्रभारी मौके पर तैनात किये है.
प्रदर्शन के दौरान संतों ने कहा कि, पुलिस अगर चारों गौ-रक्षकों को नहीं छोड़ेगी तो 10 लाख हिंदू यहां आएंगे, इसके बाद 10 करोड़, फिर 100 करोड़ लोग आएंगे. जिन गौ-रक्षकों ने गाय की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उन्हें गलत धारा लगाकर पकड़ा गया है. उन्हें ऐसे गिरफ्तार किया गया, जैसे आतंकवादी को पकड़ा गया हो. डायल-112 के सामने सहारनपुर के तस्कर नदी में कूद गए. उन्हें पता नहीं था कि पुल में पानी है या नहीं.