रायपुर में राईस मिलर ने खरीदा 1 लाख का बकरा, जानिए खासियत

Spread the love

रायपुर । देशभर में बकरीद का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। इस दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी दी जाती है। रायपुर के सीरत मैदान में बकरा मंडी लगी है , जहां देर रात तक बकरा खरीदने लोग पहुंच रहे है। रायपुर में अलग-अलग नस्ल के बकरे राजस्थान, पंजाब, एमपी और महाराष्ट्र मंडी में आ रहे हैं, जिनकी कीमत बेहद ऊंची है। यहां 1 लाख रुपए का एक बकरा बिका है। जिसे धमतरी के एक राईस मिलर ने खरीदा है।

जिया कुरैशी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान सोजत नस्ल का बकरा बेचा है। इस नस्ल की ख़ासियत है कि यह सफेद रंग का होता है और उसकी चमड़ी पिक कलर की होती है। जिया ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसे राजस्थान से लेकर आया था।. उसे रोज 1 लीटर दूध पिया करता था । उसके लिए खास राजस्थान से लूम की पत्ती मंगाई जाती थी।