Headlines

वरिष्ठता का सम्मान, अधिकारों की पहचान-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने जगाई जागरूकता”

Spread the love

कोरबा :– श्री संतोष शर्मा जिला सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन एवं सचिव कुमारी डिंपल के मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने जिला एवं विभिन्न तालुका क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनके विधिक अधिकारों पर जागरूकता का बिगुल फूंक का अलग-अलग तालुका के भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों बड़ी संख्या में बुजुर्ग समाजसेवी विद्यार्थी और अधिकारी सम्मिलित हुए।


इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मंच में वक्ताओं ने कहा की “वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं उनके अनुभव और आशीर्वाद में ही नई पीढ़ी को दिशा मिलती है”।


कार्यक्रम में वृद्ध जनों को कानूनी सहायता,पारिवारिक संरक्षण,पेंशन योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध सरकारी सुविधाओं की पैरा लीगल वालंटियर्सो ने जानकारियां दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि वृद्धजनों के अधिकारों की रक्षा और सम्मान जनक जीवन सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।