रायपुर:– पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के नवासे शहीद-ए-आज़म इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके बहत्तर साथियों की करबला में शहादत की याद में शुक्रवार, 15 अगस्त को रायपुर में चालीसवें का जुलूस निकाला जाएगा।

अंजुमन-ए-अलमदार-ए-हुसैनी ईरानी जमात रायपुर द्वारा आयोजित यह जुलूस दोपहर में अज़ाखाना मोहम्मद बाक़िर (अ.स.) इमामबाड़ा पंडरी से प्रारंभ होगा। जुलूस पंडरी बस स्टैंड, खालसा स्कूल, शास्त्री चौक, बंजारी बाबा चौक, नलघर चौक से होते हुए बैरन बाज़ार स्थित बारगाह-ए-अलविया पहुँचेगा।
अंजुमन के सदर यावर अली और महासचिव डॉ. मोहसिन अली सुहैल ने बताया कि जुलूस में ईरानी जमात के बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग मातमदारी व नोहाख्वानी करेंगे। इस अवसर पर मरहूम शायर हाजी सुलेमान अली ईरानी, अली सज्ज़ाद रुस्वा, फरमान अली, डॉ. हाजी मोहसिन अली सुहैल और युवा शायर सरफ़राज़ अली फ़राज़ के कलाम पेश किए जाएंगे।
नोहा-ख्वानी पेश करने वालों में सलाम हुसैन, ग़ुलाम अब्बास, फिरोज़ अली, ज़ाकिर अली, सफ़दर हुसैन, ज़हीर अब्बास, सरफ़राज़ अली, समीर हुसैन, इरफान अली, अज़मत अली, ज़ुबैर अली सहित कई नोहाख्वां शामिल रहेंगे।

जुलूस-ए-हुसैनी का समापन शाम 6:30 बजे बैरन बाज़ार में होगा।