Headlines

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा गिरफ्तार कर भेजा सलाखों में

Spread the love

कोरबा:–मुखबिर की सूचना पर  एक संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 12 AV 4531 को रोककर चेक किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई।

 वाहन में बैठा व्यक्ति अपना नाम गजराज राठिया पिता भादरत लाल राठिया, निवासी ग्राम बिहरचूआ, करतला, जिला कोरबा का होना बताया। आरोपी के पास से बरामद कुल 21.420 लीटर अवैध शराब एवं वाहन को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

     यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं अनुभागिय अधिकारी बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी करतला निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में हमराह स्टाफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोरबा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।