Headlines

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमनकर, खेलों के विकास का लिया संकल्प…

Spread the love

कोरबा :– हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए गए राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कोरबा दर्री मुख्य मार्ग स्थित मेजर ध्यानचंद चौक पर नगर निगम कोरबा द्वारा गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत,आयुक्त आशुतोष पाण्डेय,सभापति नूतन सिंह ठाकुर और वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

महापौर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद सदैव खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में जो प्रतिष्ठा दिलाई, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। महापौर ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि मेजर ध्यानचंद वास्तव में हॉकी के महानायक थे। उन्होंने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा से भारत को कई ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए। उनकी खेल शैली ऐसी थी कि गेंद उनकी स्टिक से ऐसे जुड़ जाती थी मानो उसमें चुंबक लगा हो। यहां तक कि हिटलर भी उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें जर्मनी की नागरिकता व सेना में कर्नल का पद देना चाहता था, लेकिन मेजर ध्यानचंद ने देशभक्ति को सर्वोपरि मानते हुए यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के दौर में भारत को हराना असंभव था। उन्होंने ओलंपिक में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम खेलों को बढ़ावा दें और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएं।

पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि हमें खेल जागरूकता फैलाने और खेलों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में मिलकर प्रयास करना चाहिए।

जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि कोरबा की धरती में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यदि उन्हें सही अवसर और मंच मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकते हैं।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य फिरतराम साहू, पार्षद सीमादेवी कंवर, राधा महंत, अनिल द्विवेदी, सुशील गर्ग, बलराम विश्वकर्मा, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर एन.के. नाथ, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेंद्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, दीपक यादव, नारायण सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी और नागरिकगण उपस्थित रहे।