रायपुर :– राजधानी का ओम हॉस्पिटल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मृतक महिला वंदना तिवारी के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल संचालक विक्की अग्रवाल इलाज में लगातार लापरवाही बरतते हैं और राजनीतिक रसूख का धौंस दिखाकर मामलों को दबाने का प्रयास करते हैं।
परिजनों का कहना है कि हाल ही में महिला की मौत इलाज के दौरान हुई। लेकिन संचालक बीके अग्रवाल ने जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया। उल्टा परिवार को समझाने की कोशिश की गई कि “कोई कार्रवाई मत करो, बैठकर बात कर लेंगे।”

“हमारी मोसी की जान चली गई, लेकिन अस्पताल वाले अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। ऊपर तक रसूख का डर दिखाकर हमें दबाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे,” वंदना तिवारी के परिजनों ने कहा।
इस घटना की शिकायत परिजनों ने डीडी नगर थाना, एसपी ऑफिस, जिला चिकित्सालय अधिकारी, जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य संचनालय में की है। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अब ओम हॉस्पिटल की गतिविधियों की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि विक्की अग्रवाल कभी खुद को सांसद बृजमोहन अग्रवाल का रिश्तेदार बताते हैं, तो कभी मुख्यमंत्री के ओएसडी का चाचा कहकर बचने की कोशिश करते हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ओम हॉस्पिटल पर क्या कार्रवाई होती है और क्या लापरवाही से मौत के मामलों में वास्तव में गाज गिरती है।
