Headlines

पोषण मेले का आयोजन कोरबा मे महतारी सम्मेलन बना सशक्तिकरण का पर्व : “नारी ही शक्ति नारी ही आधार”

Spread the love

छत्तीसगढ़:– राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे रजत महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोरबा जिले के रामपुर सेक्टर के आंगनबाड़ी केदो में उत्साहित महिला कार्यकर्ताओं ने पोषण मेला का आयोजन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए पोषण मेले के दौरान शिशुओं के अभिभावकों को पौष्टिक आहार संतुलित भोजन विटामिन युक्त खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी कर पोषण के महत्व को बताया गया।

सम्मेलन में माता एवं महिलाओं को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य शिक्षा और अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही मातृ स्वास्थ्य ,बाल स्वास्थ्य ,महिला सशक्तिकरण पोषण व स्वास्थ्य एवं महिला अधिकारों से अवगत कराते हु संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,महिला हेल्पलाइन नंबर 181, स्पांसरसिप योजना ,सखी वन स्टाफ सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न, भारतीय न्याय संगीता 2023 सहित विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु श्रीवास्तव द्वारा विस्तार से बताया गया।