Headlines

नवकार मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बना मरीजों के लिए वरदान

Spread the love


रायपुर :–राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित नवकार मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इस समय मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा है। खासतौर पर न्यूरो और ऑर्थो रोगों के उपचार में यहां के विशेषज्ञ डॉ. राजेश जैन का अनुभव और आधुनिक इलाज पद्धतियां मरीजों को नया जीवन दे रही हैं।

डॉ. जैन की कुशल सर्जरी और उपचार पद्धति से न केवल रायपुर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। मरीजों और परिजनों का कहना है कि यहां का इलाज उन्नत तकनीक के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं से भी भरपूर है।

अत्याधुनिक मशीनें, अनुभवी टीम और बेहतर देखभाल की वजह से यह अस्पताल लोगों के भरोसे का केंद्र बन गया है। यहां की फीस संरचना गरीब और सामान्य परिवारों के अनुकूल है। साथ ही, अस्पताल में 24 घंटे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, लिफ्ट, और सभी आधुनिक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हैं।

प्रबंधन का कहना है कि यहां हर मरीज की देखभाल को परिवार की तरह प्राथमिकता दी जाती है, यही वजह है कि अब तक किसी भी मरीज ने सेवाओं को लेकर असंतोष जाहिर नहीं किया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं।