Headlines

जल्दी आ रहा मानसून, छत्तीसगढ़ और एमपी में इस दिन से होगी बारिश..

Spread the love

छत्तीसगढ़:– इस साल मानसून समय से पहले आ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून 27 मई को केरल पहुंचेगा. इससे यहां बारिश शुरू होने की संभावना बढ़ जाएगी और गर्मी कम होगी. अगर ऐसा हुआ तो मानसून चार दिन पहले आकर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगा. इससे पहले, 2009 में 23 मई और 2024 में 30 मई को मानसून ने केरल में एंट्री मारी थी.

मानसून कब पहुंचता है रायपुर?
आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है. इसके बाद फिर 13 जून को जगदलपुर, 16 जून को रायपुर और 21 जून को अंबिकापुर आता है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण-पूर्व तेलंगाना तक पश्चिमी हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले कुछ दिनों में अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ सकता है, जिससे जल्द बारिश की संभावना बढ़ रही है.

झारखंड में कब पहुंचेगा मानूसन?
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से लगभग पांच दिन पहले पहुंचने की संभावना है. आमतौर पर केरल में मानसून 31 मई या 1 जून को पहुंचता है, लेकिन इस वर्ष इसके 27 मई तक पहुंचने की उम्मीद है. केरल से झारखंड पहुंचने में मानसून को लगभग 10 से 12 दिन लगते हैं, इसलिए झारखंड में मानसून जून के पहले सप्ताह में दस्तक दे सकता है. इससे पहले प्री-मानसून बारिश शुरू होने की संभावना है, जो धीरे-धीरे मुख्य मानसून में बदल जाएगी. इस वर्ष झारखंड समेत देशभर में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं.

मध्य प्रदेश में कब पहुंचेगा मानसून?
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून देश में चार दिन पहले पहुंच सकता है. इसी आधार पर मध्य प्रदेश में भी मानसून अगले 15 से 18 दिनों के भीतर दस्तक दे सकता है. सामान्यतः राज्य में मानसून 15 जून को आता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह 18 जून के बाद ही पहुंच रहा है. इस बार इसके समय से पहले आने की संभावना जताई जा रही है