Headlines

MGM विद्यालय बालको बना उपविजेता, अंबेडकर स्टेडियम बालको में जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

कोरबा । एमजीएम विद्यालय बालको बना उपविजेता अंबेडकर स्टेडियम बालको में जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें कोरबा जिला के लगभग 10 विद्यालय की फुटबॉल टीम से 160 खिलाड़ी प्रतिभागी एवं 20 कोच मैनेजर सम्मिलित हुए। जिसमें 15 आयु वर्ग में उपविजेता एमजीएम स्कूल बाल्को रहा। और दिनांक 29 जून से 24 जून 2024 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य फादर पाल पी थॉमस ने कहा विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की खेल हमारी सामरिकता, साझेदारी , और संघर्ष करने की क्षमता को विकसित करती है । खेल हमें समूह में काम करने , सहयोग करने , और दूसरों की समझ करने का अवसर प्रदान करता है । यह हमारे संगठनात्मक कौशल , टीमवर्क , और नेतृत्व को प्रभावित करता है ।
सफलता पर प्रतिभागी विद्यार्थी एवं प्रभारी शिक्षक आर एल भारद्वाज को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित