Headlines

रजत जयंती इवेंट्स सप्ताह पर “कोरबा में महतारी महाकुंभ- परंपरा, संस्कृति और सशक्तिकरण का संगम”…

Spread the love

कोरबा:– रेनू प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा के निर्देशानुसार– आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम में “गूंजी महिला शक्ति की हुंकार” शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर स्वावलंबन तक पर हुआ मंथन।

कोरबा जिले में महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में भव्य मेगा महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने शिरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
गजेंद्र देव सिंह जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने कहा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत करना है उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, योजनाओं से लाभ दिलानाऔर समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।


मंच से वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोषण अभियान स्वस्थ एवं रोजगार जैसे विषयों पर विस्तृत विचार रखें सम्मेलन में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया और स्वरोजगार के लिए शासन की योजनाओं का लाभ लेने का संकल्प लिया।


मुख्य आकर्षण
महिला उद्यमियों और सफलताओं की कहानी
स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता पर विशेष व्याख्यान
लोक संस्कृति और पारंपरिक नृत्य गीत की प्रस्तुत
तीजा पोरा तिहार
बाल मेला
टीकाकरण आदि पर विचार विमर्श


“कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि महतारी ही समाज की असली शक्ति हैं और बिना महिला सशक्तिकरण के कोई भी विकास अधूरा है”