नई दिल्ली : आरबीआई बैंकों की छुट्टी निर्धारित करता है और इसी हिसाब से पता चलता है कि कौन से दिन बैंक खुला रहेगा और किस दिन बैंक बंद रहेगा।
आपके कई ऐसे काम होंगे जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता होगा? डिमांड ड्राफ्ट बनवाना हो या लोन लेना हो, चेक जमा करवाना हो या अन्य कोई काम हो आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए हमें बैंक जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप भी किसी काम के लिए बैंक जा रहे हैं तो पहले भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की तरफ से जारी हुई बैंकों की छुट्टी की सूची जरूर देख लें।
इससे आपको ये पता रहेगा कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन बैंक खुले रहेंगे। जैसे, इस बार फरवरी महीने में बैंक कितने दिन खुले रहेंगे। आप ये यहां जान सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपके शहर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं फरवरी में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…
14 दिन बंद रहेंगे बैंक:-
2 फरवरी – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है जिसके कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
3 फरवरी – सरस्वती पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
8 फरवरी – इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बैंकों में काम नहीं होगा और छुट्टी रहेगी
9 फरवरी – रविवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
11 फरवरी – थाई पूसाम की वजह से चेन्नई के बैंकों में छुट्टी रहेगी
12 फरवरी – इस दिन श्री रविदास जयंती है जिसकी वजह से शिमला के बैंकों में काम नहीं होगा
15 फरवरी – इंफाल में लुई-नगाई-नी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे
16 फरवरी – देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी क्योंकि इस दिन रविवार है
19 फरवरी – इस दिन मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक बंदे रहेंगे क्योंकि इस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी
20 फरवरी – इस दिन आईजॉल और ईटानगर में टेट हुड डे/स्टेट डे मनाया जाएगा जिसके कारण इन दोनों जगह के बैंक बंद रहेंगे
22 फरवरी – इस दिन महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे
23 फरवरी – पूरे देश के बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी
26 फरवरी – इस दिन रायपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, चंडीगढ़, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद ,जयपुर, आइजॉल, भुवनेश्वर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद में महाशिवरात्रि की वजह से बैंक बंद रहेंगे।