चाहिए कोरियन लड़कियों जैसे सिल्की और शाइनी बाल तो अपनाएं ये दो नुस्खे

Spread the love

नई दिल्ली : कोरियाई हेयर केयर रूटीन में बालों की गहराई से सफाई और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां दो आसान और असरदार कोरियाई हेयर केयर टिप्स दिए गए हैं, जो आपके बालों को रेशमी और मुलायम बना सकते हैं:

आजकल लड़कियों से लेकर लड़कों के सिर तक पर कोरियन ड्रामा का खुमार चढ़ा हुआ है। कोरियन ड्रामा देखने में काफी अच्छे होते हैं, इसलिए युवाओं को ये बेहद पसंद आते हैं। इनकी लव स्टोरी काफी फेमस होती हैं। इसके साथ-साथ कोरियन लड़कियों की त्वचा और उनके बाल भी लोगों को काफी पसंद आते हैं। यही वजह है कि आजकल तो पार्लर में भी कोरियन स्किन केयर ट्रीटमेंट और हेयर ट्रीटमेंट होने लगे हैं।

यदि आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कोरियन लड़कियों जैसे सिल्की और शाइनी बाल पाना चाहती हैं तो हम यहां आपको दो ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप भी उन्हीं के जैसे बाल पा सकती हैं। इन नुस्खों के इस्तेमाल के लिए आपको न तो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी और न ही इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

स्कैल्प को क्लीन करना है जरूरी

कोरियाई हेयर केयर रूटीन में स्कैल्प की सफाई पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है। बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपनी स्कैल्प और बालों में हल्का गर्म तेल लगाएं।

स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें, ताकि रक्त संचार बढ़ सके और स्कैल्प पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स निकल जाएं। तेल को 30 मिनट से 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें।

इसके बाद बारी आती है बाल धोने की तो अब बाल धोने के लिए एक माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि शैम्पू को केवल स्कैल्प पर लगाएं और बालों के सिरों पर ज्यादा शैम्पू न लगाएं।

हेयर मास्क का उपयोग

कोरियाई हेयर केयर में बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए नेचुरल हेयर मास्क और हेयर एसेंस वाटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों की नमी को बनाए रखने और उन्हें रेशमी और मुलायम बनाने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले घर पर एक नेचुरल हेयर मास्क तैयार करें।

इसके लिए आप एवोकाडो, एलोवेरा जेल, और शहद का मिश्रण बनाकर बालों पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक बालों में लगे रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

इसके बाद आपको हेयर एसेन्स वॉटर तैयार करने के लिए एक स्प्रे बॉटल में गुलाब जल, थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर, और पानी मिलाएं। बाल धोने के बाद इसे बालों पर स्प्रे करें। यह कंडीशनर का काम करता है और बालों को मुलायम बनाता है।