नई दिल्ली : सर्दियों में साड़ी पहनना जितना स्टाइलिश हो सकता है, उतना ही ठंड के कारण चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। लेकिन सही फैब्रिक और स्टाइल के ब्लाउज चुनने से आप कंफर्टेबल रहेंगी।
मौसम चाहे कोई सा भी हो, पर महिलाएं अपना स्टाइल दिखाना कभी नहीं छोड़तीं। लेकिन जब ठंड का मौसम आ जाता है, तो महिलाओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके महिलाएं नए साल की पार्टी से लेकर शादी-विवाह तक में साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
साड़ी में ठंड लगना काफी स्वाभाविक है, पर यदि इसे सही फैब्रिक के ब्लाउज के साथ कैरी किया जाए तो न सिर्फ आपका लुक अच्छा दिखेगा, बल्कि शरीर को गर्माहट भी मिलेगी। बहुत सी महिलाओं को इस बारे में जानकारी ही नहीं है कि सर्दी के मौसम में वो खास किन-किन फैब्रिक का ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।
ऐसे में यदि आप सर्दी में साड़ी पहनकर अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं तो इसके साथ खास फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं। यहां हम आपको इन खास कपड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
वेल्वेट ब्लाउज
वेल्वेट एक गर्म और रिच फैब्रिक है, जो सर्दियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहता है। ऐसे में ये ब्लाउज आपकी साड़ी को एक रॉयल टच देगा और ठंड से बचाएगा। यदि इस फैब्रिक का ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसके लिए फुल स्लीव्स डिजाइन चुन सकती हैं।
सिल्क या बनारसी ब्लाउज
सिल्क और बनारसी फैब्रिक गर्म होते हैं और इन्हें सर्दियों में पहनना अच्छा विकल्प हो सकता है। ये ब्लाउज आपकी साड़ी को क्लासिक और पारंपरिक लुक देंगे। आप चाहें तो सिंपल साड़ी के साथ भी सिल्क फैब्रिक का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
ऊनी फैब्रिक ब्लाउज
सर्दी के मौसम में बाजार में ऊन और ऊन से बने फैब्रिक आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में आप ऊनी फैब्रिक से ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऊनी फैब्रिक से बने ब्लाउज आपको गर्माहट देंगे और आपकी साड़ी के साथ मैच भी करेंगे
फलालैन फैब्रिक
ये फैब्रिक हल्का तो होता है, लेकिन ये काफी गर्माता है। ऐसे में आप इस फैब्रिक का ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। इसे आप फॉर्मल स्टाइल का ब्लाउज बनवाएं। इसे पहनकर आपका अंदाज काफी खूबसूरत दिखेगा।