नई दिल्ली : अगर आप देखेंगे तो आज के समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। कोई फेसबुक चला रहा है तो कोई इंस्टाग्राम, तो कोई और अन्य प्लेटफॉर्म। इसी तरह लोग यूट्यूब पर भी काफी समय बिताते हैं। दरअसल, लोग यहां पर अपने पसंदीदा ब्लॉगर के ब्लॉग देखते हैं, गाने सुनते हैं या अन्य चीजें देखते हैं। आप भले ही इन चीजों को अपने एंजॉय के लिए देखते हों, लेकिन जो लोग यूट्यूब चैनल चलाते हैं वे इससे अच्छी कमाई भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी एक गलती के कारण आपका यूट्यूब चैनल बंद तक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं जिन्हें आपको नहीं करना है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
इन गलतियों के कारण बंद हो सकता है यूट्यूब चैनल:-
गलत चीजें अपलोड करने से बचें
अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो ये जान लें कोई भी आपत्तिजनक वीडियो या कोई गलत वीडियो जिसमें नफरत फैलाने वाली चीजें, धर्म, जाति को लेकर आदि कुछ है, तो ऐसे वीडियो को कभी यूट्यूब पर अपलोड न करें। अगर आप ये गलती एक बार करते हैं तो यूट्यूब आपको नोटिस देता है, लेकिन फिर से ये गलती होने पर आपके चैनल पर स्ट्राइक आती है और आपका चैनल 3 स्ट्राइक के बाद बंद कर दिया जाता है।
नियमों को नजरअंदाज करने से बचें
यूट्यूब के अपने कई नियम हैं जो आपको बताता है कि आप कैसे वीडियो अपलोड कर सकते हैं, आप क्या चीजें कर सकते हैं और क्या चीजें नहीं कर सकते हैं आदि। ऐसे में अगर आप यूट्यूब के नियमों को नजरअंदाज करते हैं और उसके खिलाफ जाकर कोई वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपका चैनल बंद हो सकता है। इसलिए ये गलती न करें।
पोनोग्राफी से सावधान
यूट्यूब पर आपको कई तरह के गानों के अलावा कॉमेडी, फिल्मों के सीन आदि मिल जाता है, लेकिन ध्यान रखें कि कभी भूलकर भी अपने यूट्यूब चैनल पर कोई पोनोग्राफी वाला कंटेंट अपलोड न करें। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाता है। इसलिए इससे बचकर रहें।
इन गलतियों को न करें:-
अगर आप ऐसी कोई वीडियो बनाते हैं जिसमें किसी की धार्मिक भावना आहत हो रही है तो आपका चैनल बंद हो सकता है
अगर आप कॉपीराइट नियमों का बार-बार उल्लंघन करते हैं तो भी आपका चैनल बंद हो सकता है
अगर आपके चैनल में 3 से ज्यादा स्ट्राइक आती है तो आपका चैनल बंद हो सकता है, इसलिए जो भी वीडियो अपलोड करें यूट्यूब के नियमों के तहत ही करें।