Headlines

कार लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर का होना है जरूरी है? जानें यहां

Spread the love

नई दिल्ली : कई लोगों का अक्सर सवाल रहता है कि कार लोन लेने के लिए आखिर सिबिल स्कोर कितना होना जरूरी है? अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में कार से सफर करना काफी सुविधाजनक होता है। इस कारण कई लोगों के पास निजी कार होती है। इसकी मदद से आप अपने मनपसंद रास्तों का चुनाव करके जल्दी से गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा कार की मदद से आप अपने परिवार के साथ भी कहीं भी सफर कर सकते हैं। हालांकि, आज के समय बाजार में कार की कीमत काफी महंगी हो चुकी है।

इस कारण कई बार कार खरीदते समय लोगों के पास बचत के पैसे भी कम पड़ जाते हैं। ऐसे में लोगों को उसे खरीदने के लिए कार लोन का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, कार लोन लेना भी कोई आसान काम नहीं है। इसमें आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से लेकर सिबिल स्कोर, आपका वेतन कितना है आदि चीजों को देखा जाता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होता है तो इस स्थिति में आपके कार लोन के आवेदन को रद्द कर दिया जाता है।

ऐसे में कई लोगों का अक्सर सवाल रहता है कि कार लोन लेने के लिए आखिर सिबिल स्कोर कितना होना जरूरी है? अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

इन बातों पर किया जाता है गौर
कार के लिए जो जरूरी न्यूनतम सिबिल स्कोर है, वह बैंक की पॉलिसी, आय, वर्तमान लोन, नौकरी की स्थिरता, डाउनपेमेंट की राशि आदि कई फैक्टरों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है।

700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को दी जाती है प्राथमिकता
ज्यादातर कार लोन फाइनेंस करने वाली संस्थाएं कार लोन देने के लिए 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को प्राथमिकता देती हैं। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि सिबिल स्कोर का अच्छा होना ही कार लोन लेने के लिए जरूरी नहीं है।

700 से कम सिबिल स्कोर वाले भी ले सकते हैं कार लोन
इसमें कई और दूसरे फैक्टरों पर भी ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है, इस स्थिति में भी आप कार लोन ले सकते हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में आपको कार लोन के लिए ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना होगा।