रायपुर:–ग्रामीणों का आरोप – भ्रष्ट पटवारी रिश्वत माँगती है, नेतागिरी का धौंस दिखाती है – प्रमाणपत्रों की भी होगी जाँच
डोंगरगाँव तहसील के अंतर्गत आने वाले हरदी ग्राम के लोग इस समय भ्रष्टाचार और अत्याचार से कराह रहे हैं। ग्राम में तैनात पटवारी रितु अहीर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी खुलेआम रिश्वत की माँग करती है और यदि कोई किसान या ग्रामीण उसकी माँग पूरी नहीं करता, तो उनका काम महीनों तक लटका दिया जाता है।
सबसे बड़ा मामला किसानों की ऋण पुस्तिका (रिन पुस्तिका) से जुड़ा है, जो पिछले चार-चार माह से अटकी पड़ी है। इससे किसानों को समय पर ऋण और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी का व्यवहार बेहद अभद्र है – वह आए दिन गाली-गलौज करती है और गाँववालों पर धौंस जमाती है।
ग्रामीणों ने यह भी चौंकाने वाला खुलासा किया कि जब भी कोई उसके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है, तो वह अपने राजनैतिक संबंधों और नेताओं से जुड़ाव का हवाला देकर ग्रामीणों को डराती-धमकाती है। यही कारण है कि गाँववाले अब पूरी तरह आक्रोशित हो चुके हैं।
अब पूरा हरदी गाँव संगठित होकर पत्रकार संघ के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहा है। ज्ञापन में न केवल पटवारी को तत्काल बर्खास्त करने की माँग होगी, बल्कि उसकी शैक्षणिक योग्यता और सभी नियुक्ति प्रमाणपत्रों की भी गहन जाँच की माँग की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि “हमें संदेह है कि गलत तरीके से पद प्राप्त किया गया है।”
ग्रामीणों ने कलेक्टर को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मामला सीधे मुख्यमंत्री निवास तक पहुँचाएँगे और बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
गाँववासियों ने साफ शब्दों में कहा –
“अब और बर्दाश्त नहीं! भ्रष्टाचार और नेतागिरी की धमकियों के खिलाफ हम अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे।”