Headlines

वाधवा हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह, देशभक्ति से सराबोर रहा माहौल…

Spread the love

रायपुर :–आनंद नगर स्थित वाधवा हायर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इसके बाद विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों तक ने नृत्य, नाटक, कविता और देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सामूहिक देशभक्ति गायन कर सभी का मन मोह लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की गवर्निंग बॉडी एवं संचालक डॉ. विवेक वाधवा और डॉ. सूरज सिंह उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. विवेक वाधवा ने कहा कि भारत की आज़ादी सिर्फ अंग्रेजी शासन से मुक्ति भर नहीं है, बल्कि यह पिछले 1200 वर्षों तक चली विभिन्न विदेशी हुकूमतों की गुलामी से मुक्ति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया के कुछ देशों में उपनिवेशवादी मानसिकता विद्यमान है, जिससे हमें सावधान रहना होगा।

उन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करने, ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश सेवा करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई और “भारत माता की जय” के नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।