Headlines

कोरबा जिले में “पर्पल फेयर” का भव्य आयोजन – दिव्यांगजन हेतु दिव्यांगजन द्वारा कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समिति, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र…

Spread the love

छत्तीसगढ़:–दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा “पर्पल फेयर” का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है। यह आयोजन सीनियर क्लब सह.सी.एस.ई.बी. फुटबॉल मैदान, सी.एस.ई.बी. चौक, कोरबा (छ.ग.) में संपन्न होगा।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को अपने कौशल एवं प्रतिभा प्रदर्शित करने, कौशल विकास के अवसर प्राप्त करने तथा विभिन्न हितधारकों से जुड़ने का एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है, ताकि सामाजिक समावेशिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ –
• दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला
• सहायक उपकरणों का वितरण
• सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी
• दिव्यांग कला गैलरी
• प्रतिभा प्रदर्शन हेतु खुला मंच
• संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी
• भोजन स्टॉल
• सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम
• आकर्षक पुरस्कार
• अन्य कई गतिविधियाँ – “दिव्यांगों के लिए, दिव्यांगों द्वारा”
इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान एवं हितधारक सम्मिलित होंगे।
आयोजकों ने सभी दिव्यांगजन, उनसे जुड़े संगठनों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाएं।
आपके सहयोग एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता की प्रतीक्षा है।