लखनऊः यदि आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायक सहायक के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए से उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।
विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन की मानें तो सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 4,821 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए, जबकि 40 साल से ज्यादा के उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in. पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध ‘Latest Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘यूपी पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ भर्ती 2024’ टैब पर जाएं।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इसे डाउनलोट करें और एक प्रिंट निकाल लें।