नई दिल्ली : पार्टी में जाने वाली हर लड़की को अपने बैग में ये पांच चीजें जरूर रखनी चाहिए। ये आपकी मदद उस वक्त करेंगी, जब आप किसी उलझन में होंगी।
आज 31 दिसंबर का दिन है। ऐसे में कल यानी कि 1 जनवरी के दिन नया साल शुरू हो जाएगा। इसी के चलते आज और कल दोनों ही दिन हर कोई कहीं न कहीं पार्टी करने जा रही रहा होगा। पार्टी का जिक्र होते ही जहां एक तरफ पुरुष डांस और खाने के बारे में सोचते हैं, वहीं महिलाएं अपने लुक के बारे में सोचती हैं।
यदि आपको भी कहीं पार्टी में जाना है, तो आपने अपना लुक तो प्लान कर ही लिया होगा। इसके बाद आपको पार्टी में जाने से पहले अपना बैग तैयार करना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे अपने बैग में अवश्य रख लें। ये चीजें हर महिला के लुक को इंप्रेसिव बनाने में मदद करती हैं।
लिपस्टिक या लिप बाम
भले ही आप कितनी भी अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक लगाकर पार्टी में जा रही हैं, बावजूद इसके लिपस्टिक को अपने बैग में अवश्य रखें। कई बार ऐसा होता है कि लिपस्टिक खाने-पीने की वजह से खराब हो जाती है। ऐसे में पार्टी में लंबे समय तक खूबसूरत लुक बनाए रखने के लिए आपके बैग में लिपस्टिक या लिप बाम जरूरी है।
मिनी परफ्यूम
पार्टी में हर कोई खूब और जमकर डांस करता है। ऐसे में पसीना आने लगता है। इसलिए आपके पास बैग में परफ्यूम अवश्य होना चाहिए। अपने बैग में एक मिनी परफ्यूम या डियो रखें और समय-समय के बीच उसका इस्तेमाल करते रहें।
हैंड क्रीम
सर्दी का मौसम है, ऐसे में हाथ काफी ड्राई हो जाते हैं। इसलिए हाथों को मुलायम रखने और उसमें नमी बनाए रखने के लिए एक छोटी सी हैंड क्रीम रखें। कुछ-कुछ देर के अंतराल पर हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि हाथ धोने के बाद इसका इस्तेमाल अवश्य करें।
रबर बैंड
कई बार ऐसा होता है कि डांस करते-करते हेयर स्टाइल खराब होने लगती है। खुले बाल भी उलझने लगते हैं। ऐसे में अगर बालों में गड़बड़ी हो जाए तो कुछ हेयर क्लिप्स या रबर बैंड रखना अच्छा रहेगा। बैंड नहीं लगाना है तो एक छोटे क्लेचर को अपने बैग में रखें।
नैपकिन या टिशू
अक्सर थोड़ी देर के बाद मेकअप खराब होने लगता है। ऐसे में अपने लुक को ठीक रखने के लिए नैपकिन या फिर टिशू को अपने साथ रखें। इसकी मदद से आप अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं। यदि आपके पास नैपकिन नहीं होगा, तो आप पसीना पोंछने के लिए भी परेशान होंगी।