मध्यप्रदेश :– आप बीयर के शौकीन हों, भयंकर गर्मी पड़ रही हो, बीयर पीने के लिए आपका मन मचल रहा हो, आपके पास पैसे न हों फिर भी आपको एक ट्रक बीयर मिल जाए तो क्या होगा? इस सवाल का जवाब आपको मध्य प्रदेश के कटनी से वायरल हो रहा यह वीडियो दे देगा।
दरअसल, मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोमवार को एक अजीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों बीयर की पेटियों से भरा ट्रक पलट जाता है, जिसके बाद लोग बीयर लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इतना ही नहीं, लोगों को ये ख्याल तक नहीं आता कि वह घायल ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से बाहर निकालकर उनका उपचार करने के लिए अस्पताल पहुंचाए।
यह घटना कटनी के छपारा गांव के पास नेशनल हाईवे की है। जानकारी मिली है कि ट्रक भोपाल से हजारीबाग जा रहा था, लेकिन अचानक भैंस सामने आने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद बीयर की बोतलें बाहर गिर गई। जिसे देखकर लोग ट्रक चालक और क्लीनर को बचाने के बजाय बीयर लूटने के लिए भाग पड़े।
हालांकि, कुछ लोगों ऐसे भी थे जिन्होंने चालक और क्लीनर की मदद की और उन्हें ट्रक से बाहर निकाला। लेकिन, बाकी के लोग बीयर की बोतल लेकर भागते दिखे, कुछ बैग में भरते तो कुछ टोकरियों में इकट्ठा करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूटा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग मानवता के बारे में बात करने लगे हैं। ट्रक चालक और क्लीनर की मदद किए बैगर लोगों की ये बीयर की लूट ये दर्शाती है कि इंसान की जान से ज्यादा लोगों की वासना उन पर हावी हो गई है। जिसकी वजह से वह मदद करने के बजाय लालच की और दौड़ पड़े।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सलीमनाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल चालक और क्लीनर को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बची हुई शराब को कब्जे में ले लिया। हालांकि, तब तक काफी मात्रा में शराब लूट चुकी थी। जबकि शराब ठेकेदार का दावा है कि इस दुर्घटना और लूटपाट में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।