नई दिल्ली : यदि आप लिप बाम का सही से इस्तेमाल करेंगे तो आपके होंठ स्वस्थ, मुलायम और हाइड्रेटेड रहेंगे। ऐसे में हम यहां आपको लिप बाम बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
जनवरी का महीना है। ऐसे में सर्दी के मौसम ने हर किसी की हालत खराब की हुई है। सर्द हवाओं के साथ-साथ अब तो कोहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल सा हो गया है। इस मौसम में हर किसी को अपनी सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ध्यान रखना पड़ता है।
त्वचा के अलावा यदि इस मौसम में होंठों का ध्यान सही स न रखा जाए तो होंठ फटने लगते हैं, जिसकी वजह से लुक अजीब दिखता है। इसी के चलते बाजार में लिप बाम मिलते हैं, जो होठों को मुलायम बनाए रखते हैं। पर, अगर इस लिप बाम का इस्तेमाल गलत तरह से किया जाए तो इसकी वजह से होंठ और भी सूख सकते हैं। यही वजह है कि आज हम आपको लिप बाम इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपके होंठों को इसका फायदा मिल सके।
सबसे पहले होंठों को करें साफ
कभी भी लिप बाम गंदे होंठों पर नहीं लगाना चाहिए। लिप बाम लगाने से पहले अपने होंठों को साफ करें। अगर आपके होंठों पर गंदगी, तेल, या पुरानी लिपस्टिक लगी है, तो उसे हल्के गीले कपड़े या माइल्ड क्लींजर से साफ कर लें।
करें हल्की स्क्रबिंग
अगर आपके होंठ ज्यादा फटे या रूखे हैं, तो हल्के एक्सफोलिएटर या सॉफ्ट टूथब्रश से स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हट जाएगी और लिप बाम बेहतर तरीके से असर करेगा। स्क्रबिंग के बाद होंठों पर पानी से हल्की सफाई करें।
अब बारी है लिप बाम की
हल्का स्क्रब करने के बाद अपनी उंगली, लिप बाम ट्यूब, या स्टिक का इस्तेमाल करते हुए होंठों पर समान रूप से लिप बाम लगाएं। ध्यान रखें कि लिप बाम को होंठों पर रगड़ना नहीं है, वरना होंठ खराब हो जाएंगे।
मात्रा का रखें ध्यान
लिप बाम कभी भी बहुत ज्यादा न लगाएं, सिर्फ इतनी मात्रा लें जिससे आपके होंठों पर एक पतली परत बन जाए। इसे लगाते समय होंठों के किनारों तक ध्यान दें, ताकि पूरा एरिया मॉइस्चराइज हो जाए।
इस बात का रखें ध्यान
दिन में 2-3 बार लिप बाम लगाना पर्याप्त है। इसके लिए आप सुबह और रात को सोने का समय तो निश्चित ही रखें। ठंडे या शुष्क मौसम में इसे बार-बार लगाने की जरूरत हो सकती है। अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो एसपीएफ युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि सूरज की किरणों से बचाव हो।