Headlines

नए घर में प्रवेश करने से पहले करें ये काम, जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी

Spread the love

नई दिल्ली : हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार घर में रहने से पहले की जाने वाली पूजा को गृह प्रवेश भी कहा जाता है। गृह प्रवेश से घर की बुरी और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो, भोजन, कपड़ा और मकान इंसान की तीन बुनियादी जरूरतें हैं। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार नए घर में प्रवेश करने से पहले पूजा करना शुभ माना जाता है। नए घर में प्रवेश करने से पहले अगर आप पूजा करते हैं तो इससे वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है। हिंदू धर्म शास्त्र में माना गया है कि बिना पूजा किए कभी भी नए घर में नहीं रहना चाहिए।

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार घर में रहने से पहले की जाने वाली पूजा को गृह प्रवेश भी कहा जाता है। गृह प्रवेश से घर की बुरी और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। सुख और शांति आती है. पैसों की कोई कमी नहीं है. लेकिन अगर आप बिना पूजा वाले घर में रहने जाते हैं तो यह धर्म शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है। आपके घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा की गंध बनी रहेगी। इस बीच नए घर में रहने से पहले आप जो पूजा करने जा रहे हैं उसे लेकर आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। आइए जानते हैं विस्तार से।

नए घर में जाने से पहले करें ये काम

अगर आप नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो शुभ महीना, दिन चुनें।

नए घर में प्रवेश करने से पहले घर की वास्तु शांति करने के साथ ही सबसे पहले घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।

नए घर में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले अपना बायां पैर घर की दहलीज पर रखें और उसके बाद ही घर में प्रवेश करें। जिस दिन पूजा करें उस दिन पूजा के लिए आए रिश्तेदारों को घर पर ही रोकें। पूजा के बाद घर से बाहर निकलना अशुभ माना जाता है।

पूजा के बाद घर के मालिक को एक बार सभी घरों की परिक्रमा करनी चाहिए।

घर की जो महिला पूजा के लिए हाथ में कलश ले, उसे उस कलश को लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए। उस कलश को जल या दूध से भरना चाहिए। अपने कुल देवता या इच्छित देवता के नाम का भी जाप करें।