नई दिल्ली : वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें मुफ्त में नहीं लेना और देना चाहिए। क्योंकि इससे घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक परेशानियां भी बढ़ती हैं। आइए जानें कि मुफ्त में क्या नहीं लेना चाहिए।
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का अद्वितीय महत्व है। इसलिए हमारी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और सुख-समृद्धि के लिए वास्तु में कई महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं। जो लोग इन नियमों का पालन करते हैं उनका जीवन सुखी रहता है। साथ ही व्यवसाय या शिक्षा में भी उन्नति होती है। वास्तुशास्त्र हम सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाता है, इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर चीज के नियम और रख-रखाव बताए गए हैं जिनका पालन करना फायदेमंद होता है लेकिन अगर आप इन नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। वास्तु के मुताबिक कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए, नहीं तो इससे घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
नमक: वास्तु शास्त्र में नमक को शनि से संबंधित माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि किसी से मुफ्त में नमक लेने से व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ जाता है। दूसरों से नमक लेकर उसका उपयोग करने से व्यक्ति आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से असहज हो जाता है। मुफ्त का नमक खाने से बीमारी और कर्ज की समस्या बढ़ती है। इसलिए मुफ़्त में नमक न लें और न ही किसी को दें।
रुमाल: कई लोग किसी भी कार्यक्रम में रूमाल दे देते हैं, लेकिन मुफ्त में दिया गया रूमाल इस्तेमाल करने से पारिवारिक कलह हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति से आपने मुफ्त में रुमाल लिया था, उससे भविष्य में आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते भी खराब होने लगते हैं। ऐसे समय में किसी से मुफ्त में रूमाल न लें और न ही किसी को दें।
पर्स: वास्तु के अनुसार जब आप किसी कार्यक्रम में किसी को पर्स भेंट करते हैं या आपको उपहार स्वरूप पर्स मिलता है तो उस व्यक्ति को धन हस्तांतरण संबंधी योग-संयोग भी मिल सकते हैं। पर्स आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। इस तरह से आपको प्राप्त होने वाला पैसा उस व्यक्ति को बटुआ उपहार में देने से जाता है जिससे आपने बटुआ प्राप्त किया था।
माचिस: वास्तु के अनुसार यह माचिस कभी भी किसी से मुफ्त में न लें। इससे घर में तनाव और अशांति बढ़ती है और राहु ग्रह को भी नुकसान हो सकता है।