नई दिल्ली : अगर आप भी चाहते हैं कि आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके तो आप ये चेक करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं कि आप पात्र हैं या नहीं। इस कार्ड के जरिए आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है।
भारत सरकार एक ऐसी योजना भी चलाती है जिसमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इन कार्ड के जरिए कार्ड धारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है। दरअसल, इस योजना का नाम आयुषु्मान भारत योजना है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं, लेकिन अगर आप पात्र नहीं हैं तो गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाने की कोशिश न करें। वरना आपको दिक्कत हो सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे राष्ट्रव्यापी रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो 5 मिनट में अपात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर देता था। तो चलिए जानते हैं क्यों अपात्र लोगों को गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में एक ऐसे राष्ट्रव्यापी रैकेट को पकड़ा है जो अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाता था। जो लोग अपात्र होते थे उनसे 2 हजार रुपये कार्ड बनाने के लिए जाते थे और इसके बाद 5 मिनट में उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाता था। इसमें मेहुल पटेल ख्याति नाम का शख्स अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का पोर्टल संभालता था और जिस मरीज पर कार्ड नहीं होता था उनसे पैसे लेकर कार्ड बनाकर दे देता था, फिर चाहे वो अपात्र ही क्यों न हो।
आप न करें ऐसी गलती
अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि पहले आप अपनी पात्रता चेक कर लें। अगर कोई आपसे कहता है कि कुछ पैसे लेकर वो आपका आयुष्मान कार्ड बना देगा तो ऐसा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो जांच होने पर आपका कार्ड रद्द कर दिया जाता है और साथ ही आपसे रिकवरी भी हो सकती है जिससे आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए पात्र लोग ही आयुष्मान कार्ड बनाएं।
ऐसे चेक करें आप पात्र हैं या नहीं:-
पहला स्टेप
आप भी अगर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपनी पात्रता चेक कर लें
आपको इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
फिर आपको यहां पर दिए हुए ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड नजर आ रहा है उसे भर दें
दूसरा स्टेप
फिर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहां भरना है जिसे आपको वेरिफाई करवाना है
इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा
आए हुए ओटीपी को यहां भर दें और इसके बाद कैप्चा कोड भर लें और लॉगिन कर लें
फिर आपको स्कीम चुननी होती है
तीसरा स्टेप
इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और फिर आपको ‘सब स्कीम’ चुननी है
अब आपको अपना जिला चुनना है
फिर आपको ‘सर्च बाय’ में जाकर एक दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड चुनना है
इसके बाद अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा कोड भी दर्ज कर दें
फिर आपको सर्च पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं।