Headlines

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने ओड़िशा रवाना हुए CM साय,, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी सीएम साय के साथ

Spread the love

रायपुर। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने CM विष्णुदेव साय ओड़िशा रवाना हुए. साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी सीएम साय के साथ ओडिशा जा रहे है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में आज होगी। बता दें कि मोहन चरण माझी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे। हाल ही में अभी ओडिशा में हुई चुनाव में BJP की जीत हुई हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया हैं.

जिसमें उन्होंने कहा कि पहली बार ओडिशा में BJP की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने वहां काफी परिश्रम किया है .इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की योजनाओं का लाभ वहां BJP को मिला हैं. मोदी की गारंटी को छग में हमने चार माह में ही पूरा किया हैं. इससे ओडिशा में विश्वास पैदा हुआ और BJP की जीत हुई हैं.