विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश को उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया हैं। टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं। शपथ ग्रहण का पूरा समारोह विजयवाड़ा में संपन्न हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा समेत बड़ी संख्या में एनडीए के सहयोगी गठबंधन दल के नेता मौजूद रहे।
राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने भी आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।