बृजमोहन अग्रवाल ने आपातकाल के विरोध में सदन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

रायपुर/दिल्ली । आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस व राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

बता दें कि स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला ने सदन में इमरजेंसी की निंदा की। उन्होंने कहा- इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान किया था। स्पीकर के प्रस्ताव रखते ही पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला इमरजेंसी के दौरान जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा। सत्ता पक्ष के सांसदों ने मौन रखा, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे। कांग्रेस सांसदों का आरोप था कि स्पीकर भाजपा का एजेंडा चला रहे हैं। मौन के बाद स्पीकर ने गुरुवार तक के लिए संसद को स्थगित कर दिया।