Headlines

समावेशी शिक्षा अतंर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का विकास खण्ड स्तरीय आंकलन शिविर संपन्न…

Spread the love

कोरबा : समावेशी शिक्षा अतंर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का विकास खण्ड स्तरीय आंकलन शिविर का आयोजन सदभावना भवन पोंड़ी उपरोड़ा में किया गया। सर्व प्रथम हित ग्राही बच्चों का पंजीयन किया गया तत्पश्चात् चिकित्सक दल द्वारा बच्चों की जांच की गई तदोपरांत 40% से अधिक दिव्यांगता वाले बच्चों का प्रमाण पत्र हेतु चयनित किया गया जिसे सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर उपरांत प्रदान किया जाएगा।

 शिकलसेल,लो विशन,और श्रवण बाधित बच्चों को परीक्षण के जिला अस्पताल रेफर किया गया। कुल 127 बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सक दल में ज्योति बाला-  ऑडिओलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय कोरबा, डॉ. रुद्र पाल कवर- अस्थि रोग विशेषज्ञ,रंजना तिर्की- शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रियंका- नेत्र रोग चिकितसक,संजय तिवारी - साइकोलॉजिस्ट रहे । साथ ही साथ कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. लाल ,बीआरसी-बी. एल. कुर्रे ,Q.R.हुसैन  ए.पी.सी., जिला समन्वयक कार्यालय ,जय कुमार पांडेय CAC ,जावेद अख्तर, ज्वाला सिंह सोलंकी,अरुणा शर्मा, माधुरी मोहड़  बी आर पी, पूजा पांडेय लेखापाल,भृत्य -पलटन यादव, भवर सिंह, गोपाल  उपस्थित रहे। सभी बच्चों एवं पालकों को प्रातः चाय और दोपहर में भोजन प्रदान किया गया।

 
60 दिव्यांग बच्चो को सी. पी. चेयर, रोलेटर, स्मार्ट कैन, ब्रेल किट, एम्. आर. किट, लो विज़न किट, LED मेग्नीफायर गिलास,व्हील चेयर, आदि सामग्री व उपकरण जनपद अध्यक्ष संतोषी  पेन्द्रो और BEO डी. लाल के द्वारा वितरित किया गया।

उक्क्त कार्यक्रम कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश मे जिला शिक्षा अधिकारी टी. पी. उप्पाध्ययाय, DMC – मनोज पांडे, DDP सिनीवाली गोयल के कुशल मार्गदर्शन मे किया गया… !