नई दिल्ली:– इमरजेंसी के समय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध विशेषज्ञ अस्पतालों का चयन अब आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थी आसानी से कर सकेंगे।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज ने इसके लिए एक एप विकसित किया है, जिसे “सारथी” नाम दिया गया है। एप पर लाभार्थी के घर के आसपास स्थित योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों का सटीक लोकेशन मिलेगा। परिजन मरीज को लेकर बिना किसी भटकाव के विशेषज्ञ अस्पताल पहुंच सकेंगे।
साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा के मुताबिक एप तैयार किया जा चुका है। टेस्टिंग की जा रही है। एक पखवारे के अंदर ही इसे लांच किया जाएगा।
पहले फेज में इस एप पर यूपी में सूचीबद्ध सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों का सटीक लोकेशन डाला जा रहा है।
दूसरे फेज में एप पर योजना के लाभार्थियों के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह एप सिर्फ यूपी के लिए है।
